सपा नेता के घर लाखों की चोरी, नशीला पदार्थ सुंघाकर दिया घटना को अंजाम

करीब 11 लाख के सोने एक लाख के चांदी के जेवर व लगभग 85 हजार रुपये नगद ले गए अपराधी 


मुजफ्फरनगर। बिद्दीबाड़ा बाजार में सपा नेता के घर से चोर बुधवार की रात उनकी पत्नी और बच्चों को नशीला पदार्थ सुंघाकर करीब 11 लाख के सोने, एक लाख के चांदी के जेवर व लगभग 85 हजार रुपये नगद ले गए। मकान में लगे सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर तोड़कर उसमें लगी हार्ड डिस्क भी चोर ले गए। सुबह चोरी का पता चला। पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना कर जल्द चोरी का राजफाश करने का भरोसा दिया। मौके से चोरों की कैप और नकाब मिला। व्यस्त बाजार में चोरी की वारदात से लोगों में पुलिस के प्रति रोष है।



सपा नेता जमशेद मलिक पंजाब में रहते हैं। उनका बिद्दीबाड़ा बाजार नूर डेहर गली में मकान है, जबकि बाजार में रेडिमेड कपड़ों का शोरूम है। बुधवार रात जमशेद के घर पर उनकी पत्नी इकरा मलिक, बच्चे आयान, आहद, इशान थे। पिता हाजी कल्लू ग्रामीण भूड़ स्थित घर पर चले गए। रात करीब साढ़े बारह बजे मकान में चोर घुसे। चोरों ने जमशेद मलिक की पत्नी व बच्चों को नशीला पदार्थ सुंघा दिया। सभी अचेत हो गए। उसके बाद चोर सेफ अलमारी के ताले तोड़े और उनमें रखे 22 तोले सोने के जेवर, डेढ़ किलो चांदी के जेवर, दो घड़ी और 85 हजार रुपये चोरी कर ले गए। चोर मकान में लगे सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर तोड़कर उसमें लगी हार्ड डिस्क भी ले गए। इकरा को अलसुबह चोरी का पता चला। उन्होंने मोबाइल से जमशेद मलिक को जानकारी दी। उन्होंने स्वजनों को अवगत कराया। उनके पिता हाजी कल्लू व भाई शमशाद मिल मौके पर पहुंचे। सपा नेता घर पर चोरी की घटना से भीड़ एकत्र हो गई। लोगों ने पुलिस को सूचित किया। एसआइ धर्मवीर कर्दम ने मौका मुआयना कर चोरी का जल्द पर्दाफाश करने का आश्वासन दिया। इकरा ने बताया कि एक बच्चे ने मकान में दो चोरों को देखा। उनकी उम्र करीब 18 से 20 साल थी। चोर मौके पर कैप और नकाब छोड़ गए। स्वजनों ने बताया कि चोरों ने सेफ अलमारी के ताले तोड़ने और डीवीआर के तार काटने को घर में रखी कैंची व पेंचक्स का प्रयोग किया। चोर आर्टिफिशियल ज्वेलरी और अन्य सामान छोड़ गए। उन्होंने आशंका जताई कि चोर पहले से ही घर में छिपे होंगे या फिर भूलवश बैठक का दरवाजा लॉक न होने के कारण उससे आए होंगे। चोरी की घटना से लोगों में पुलिस के प्रति रोष है। इससे पहले जमना विहार में शिक्षिका के घर से चोर लाखों रुपये के जेवर व नगदी चोरी कर ले गए थे। अभी तक चोरी का राजफाश नहीं हो सका।