सड़क दुर्घटना में दो महिलाओं सहित तीन की मौत

धौलाना: जनपद बुलंदशहर के थाना गुलावठी अंतर्गत देवली के निकट ट्रक की टक्कर से बाइक सवार धौलाना निवासी दो महिलाओं सहित तीन लोगों की मौत हो गई। मृतकों में दंपती भी शामिल थे। सूचना पर स्वजन में कोहराम और मोहल्ले में मातम छाया है।


धौलाना के मोहल्ला काजीवाड़ा निवासी इलियास के दो बेटे साजिद व आबिद की शादी एक साल पूर्व ही सिकंद्राबाद निवासी दो सगी बहनों निशा व रूबी के साथ हुई थी। दो दिन पूर्व साजिद अपनी पत्नी निशा व छोटे भाई की पत्नी रूबी को लेकर ससुराल गया था। रात को वे बाइक पर सवार होकर लौट रहे थे। जब वे देवली के पास आए तो सामने से आ रही बाइक से उनकी टक्कर हो गई। तभी पीछे से आ रहे ट्रक ने उन्हें कुचल दिया। जिससे तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही मोहल्ले में मातम पसर गया। मृतक फेरी लगाकर अपना जीवन यापन करता था। अब तक उन्हें कोई बच्चा नहीं था। समाचार लिखे जाने तक स्वजन बुलंदशहर के लिए रवाना हो गए थे, जबकि गांव में महिलाओं का विलाप थमने का नाम नहीं ले रहा था।