हिसार शहर में विदेशों से बहुत से लोग लौटे हैं। इन्हें 14 दिन तक अपने घर में ही रहना होता है। इस पीरियड को क्वांरटाइन कहा जाता है। घर के बाहर एक पोस्टर लगा उस पर आने और घर में रहने तक की तारीख भी लिखी होती है। इनके बाहर घूमने पर स्वास्थ्य विभाग को कोई सूचित भी कर सकता है। मगर बात तब बिगड़ गई जब हिसार में एक विदेश से आए व्यक्ति की दूसरे ने पहचान उजागर कर दी। शहर के सेक्टर 15 में स्वास्थ्य विभाग की ओर से विदेश से लौटे व्यक्ति के घर के सामने लगे पोस्टर को फेसबुक पर डालने पर पड़ोसी के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज करवाया गया है।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से क्वारंटनटाइन किए गए लोगों को क्वारटाइन यानि घरों में ही एकांत में रखने के आदेश है। इसके लिए विदेशों से लौटे लोगों के घरों के बाहर पोस्टर भी लगाए गए है। लेकिन सेक्टर-15 में एक घर के बाहर लगे पोस्टर को क्वारंटाइन में रखे गए व्यक्ति के पड़ोसी ने पोस्टर की फोटो खींचकर फेसबुक पर वायरल कर दी। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मौके पर पुलिस को बुलाया। क्वारटाइन में रखे गए व्यक्ति की शिकायत पुलिस ने पड़ोसी के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
क्वारंटाइन व्यक्ति की पहचान नहीं कर सकते उजागर
डा. रमेश पूनिया के अनुसार क्वारंटाइन में रखे गए व्यक्ति की पहचान उजागर नहीं की जा सकती। क्वारनटाइन किए गए लोगों के पड़ोस में भी इस बारे में निर्देश दिए गए है।स्वास्थ्य विभााग के अनुसार ऐसे लोगों से कॉपरेट करना चाहिए, ना कि पैनिक फैलाना है।
108 नंबर पर करें फोन
होम क्वाइंटरन में रखे गए लोगों को आदेश दिए है कि अगर उन्हें किसी प्रकार की स्वास्थ्य की समस्या आती है तो 108 नंबर पर फोन कर सूचित करें। एंबुलेंस को उनके घर भेजा जाएगा और उपचार के बाद भी एंबुलेंस के द्वारा ही घर पर छोड़ा जाएगा।