हर पेशे से जुड़े लोग होंगे शपथ में शामिल


नई दिल्ली।   इस बार मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह कई मायनों में खास होगा। केजरीवाल लगातार तीसरी बार मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं और इस बार शपथ समारोह के मंच पर डॉक्टर, टीचर्स, बाइक एंबुलेंस राइडर्स, सफाई कर्मचारी, कंस्ट्रक्शन वर्कर्स, बस मार्शल, बस कंडक्टर, इंजीनियर्स, बिजनेसमैन, सिग्नेचर ब्रिज की प्लानिंग में शामिल रहे आर्किटेक्ट, जल बोर्ड के इंजीनियर, आंगनबाड़ी वर्कर, किसान प्रतिनिधि, ऑटो ड्राइवर, डोर स्टेप डिलिवरी एजेंट समेत विभिन्न विभागों में योगदान देने वाले 50 दिल्ली के निर्माता भी मौजूद रहेंगे।


दिल्ली के विकास में सबकी भागीदारी है और दिल्ली को आधुनिक शहर बनाने के सपने को पूरा करने की दिशा में काम करने वाले निर्माता अपने-अपने क्षेत्र के कार्य का प्रतिनिधित्व करते हुए मुख्यमंत्री और कैबिनेट सदस्यों के साथ मंच पर मौजूद रहेंगे।

आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि केजरीवाल ने पूरी दिल्ली के लोगों को आमंत्रित किया है। समारोह में शिक्षक और स्कूलों के प्रिंसिपल्स भी होंगे। ये स्पेशल गेस्ट मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ मंच पर मौजूद रहेंगे। स्कूल के चपरासी को भी बैठाया जाएगा। छात्रों का भी प्रेजेंटेशन होगा।


मोहल्ला क्लिनिक के डॉक्टर्स भी स्पेशल गेस्ट होंगे। बाइक एम्बुलेंस राइडर भी रिप्रजेंटेटिव के रूप में उपस्थित रहेगा। फरिश्ते योजना के तहत बहुत सारे लोगों ने समय रहते हुए हिम्मत करके घायलों मदद की और बहुत सारे लोगों की जान बचाई।


ऐसे फरिश्तों को भी बुलाया गाया है। फायर फाइटर्स की फैमिली, शहीद जवानों के परिवार के सदस्य को भी बुलाया गया है। दिल्ली के सफाई कर्मियों का भी रिप्रजेंटेशन रहेगा। बस मार्शल, बस और मेट्रो ड्राइवर, बस कंडक्टर, ऑटो ड्राइवर भी प्रतिनिधि के रूप में मुख्यमंत्री के साथ रहेंगे। इसी तरह से इन्फ्रास्ट्रक्चर से सिग्नेचर ब्रिज बनाने वाले आर्किटेक्ट वहां पर मेहमान के रूप में होंगे।