हर महीने के पहले मंगलवार को सुंदर कांड का पाठ

ग्रेटर कैलाश से आम आदमी पार्टी के विधायक सौरभ भारद्वाज ने अपने क्षेत्र में हर महीने के पहले मंगलवार को हनुमान जी का आशीर्वाद पाने के लिए सुंदरकांड के पाठ का आयोजन करवाने की शुरुआत की है। मंगलवार को चिराग दिल्ली के प्राचीन शिव मंदिर में सुंदरकांड का पाठ करवाया गया, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया।


सौरभ ने बताया कि हनुमान जी के आशीर्वाद और क्षेत्र की जनता के प्यार से उन्हें यह बड़ी जीत मिली है और वे अपने क्षेत्र के अलग-अलग इलाकों में पाठ करवाएंगे। उन्होंने कहा कि सुंदरकांड के पाठ के लिए दिसंबर तक एडवांस बुकिंग भी हो गई है और कई आरडब्ल्यूए और संगठनों ने अपने यहां पाठ करवाने की इच्छा जताई है। भारद्वाज ने कहा कि उनकी जैसी कई दूसरे विधायकों की भी यही भावना है और उन्हें लगता है कि कई विधायक भी अपने-अपने क्षेत्रों में सुंदरकांड का पाठ करवाएंगे और क्षेत्र के विकास के लिए हनुमान जी का आशीर्वाद हासिल करेंगे।

ग्रेटर कैलाश के विधायक सौरभ भारद्वाज आम आदमी पार्टी के मुख्य प्रवक्ता भी हैं। पार्टी से इस बारे में कोई निर्देश दिए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि पार्टी के स्तर पर कोई निर्देश नहीं दिया गया है। उन्होंने कहा कि यह निजी आस्था का सवाल है। ये ऐसी चीज हैं, जिसमें पार्टी यह नहीं कह सकती कि पाठ कराना है या नहीं कराना है। पार्टी कभी कोई अपना रूल नहीं बनाएगी। यह अपनी आस्था और श्रद्धा की बात है। हम चाहते हैं कि हनुमान जी को याद करें और जनता के साथ मिलकर बजरंगबली का आशीर्वाद हासिल करें।


उन्होंने कहा कि जब मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कनॉट प्लेस के हनुमान मंदिर गए तो बीजेपी ने मजाक उड़ाया। जब उन्होंने एक टीवी चैनल पर हनुमान चालीसा पढ़ी तो भी मजाक उड़ाया गया। भारद्वाज ने कहा कि हमने ट्वीट कर कहा था कि हनुमान जी गलत लोगों को सबक सिखाएंगे और यही हुआ भी।