हादसे में घायल एक और युवक की मौत

रेवाड़ी : एक विवाह समारोह से शुक्रवार की रात को कार से घर लौट रहे चार दोस्तों में से दो की मौत मौके पर ही हो गई थी। इस हादसे में घायल एक और दोस्त ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। चौथे घायल साथी का अभी भी इलाज चल रहा है।

बावल के मोहल्ला हसनपुरा निवासी अजय कुमार, दुर्गा कॉलोनी निवासी आशीष कुमार व पानीपत निवासी प्रदीप कुमार सहित चार साथी शुक्रवार को अपने एक दोस्त की शादी में जहांगीरपुरी दिल्ली गए थे। रात को स्विफ्ट कार से लौटते वक्त जिले के रोहड़ाई मोड़ के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी कार को टक्कर मार दी। इस हादसे में अजय व आशीष की मौके पर ही मौत हो गई थी। दो साथियों को पीजीआई रोहतक में भर्ती कराया गया था। इनमें से प्रदीप कुमार ने सोमवार रात को दम तोड़ दिया।