दौराला। दौराला पुलिस की बुधवार रात सरधना रोड पर पांच बदमाशों से मुठभेड़ हो गईपुलिस की गोली से दो बदमाश मुठभेड़ में घायल हो गए। पुलिस ने मौके हथियार और गाड़ी बरामद हुई हैआरोपितों पर पुलिस ने कार्रवाई की हैबुधवार देर रात कैली मार्ग पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ गई।
मुठभेड़ में छोटा हाथी सवार पांच बदमाश घायल हो गए। पुलिस बदमाशों का पीछा कर रही थी, जिसके बाद मुठभेड़ हुई। बदमाशों की पहचान श्यौराव पुत्र हसीन निवासी सठला मवाना, मुनव्वर पुत्र मौहम्मद अली निवासी सालेपुर धौलाना, बाबू पुत्र इस्लाम निवासी गांव नाहली थाना भौजपुर, नौमान पुत्र इकबाल निवासी सद्दीकनगर लिसाड़ी गेट, सलमान उर्फ इमरान पुत्र इकबाल के रुप में हुई है।
पुलिस मुठभेड़ पांचों तस्कर घायल हुए हैं। मौके पुलिस को एक भैंसा, टाटा-एस और दो स्कूटी बरामद की है। पूछताछ में बदमाश पहले भी क्षेत्र में एक दर्जन से अधिक घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं। उल्लेखनीय है कि आए दिन वारदातों के चलते ग्रामीण भी दहशत व्याप्त है।
उधर, इंस्पेक्टर जनक सिंह चौहान का कहना है कि मुठभेड़ में पांच बदमाश पकड़े हैं, पूछताछ जारी है, अन्य चीजों के बारे में और राजफाश होगा। इस प्रकरण में सीओ दौराला जितेंद्र कुमार का कहना है कि मुठभेड़ में पांच बदमाश पकड़े हैं। कई लूट और चोरी का राजफाश हुआ है।