हथियारबंद बदमाशों ने दो घंटे तक बरपाया कहर, दस से अधिक थी बदमाशों की संख्या
परीक्षितगढ़। कस्बे के ढाकपीर मोहल्ले में मंगलवार रात हथियारबंद नकाबपोश बदमाशों छह घरों में डकैती डाली। बदमाश लाखों की नकदी और सोने-चांदी जेवर ले गए। दस से अधिक बदमाशों ने दो घंटे तक कहर बरपाया। सूचना पर सीओ और एसओ मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की। मंगलवार रात करीब साढ़े बारह बजे बदमाशों ने सबसे पहले गुलजार पुत्र मुशर्रफ के घर धावा बोला।
मकान की बिजली काटकर सोए हुए सभी सदस्यों को जगाकर तमंचे से कवर कर लिया। इसके बाद छह हजार रुपये, एक सोने की अंगूठी, लोंग चांदी का सेट लूट लिया। बदमाश परिजनों के हाथ-पैर बांधकर कमरों में बंद कर गए। इसके बाद बदमाश फारुख के घर में घुस गए। दस हजार रुपये, करीब बीस तोले चांदी, सोने का हार, चार जोड़ी कुंडल व दो मोबाइल लूट ले गए। पास में ही रिजवान मकान को निशाना बनाया। उसकी पत्नी रिहाना ने बताया कि पचास हजार नकद व करीब पांच लाख रुपये लुटेरों द्वारा लगाई गई इसके बाद बदमाशों ने किरायेदार दिलशाद व पप्पू के परिजनों को बंधक बना लिया।
दिलशाद के यहां से छह हजार रुपये, सोने के कुंडल, लोंग, पाजेब व पप्पू के घर से 18 हजार रुपये, सोने की अंगूठी, तीन जोड़ी इसके बाद लुटेरे इशाक के घर पहुंचे और नौ हजार रुपये, सोने का टीका, चेन आदि लूट ली। उसका डीएल, आधार कार्ड आदि भी ले गएजाते हुए बदमाश सभी को कमरों में बंद कर गए। देर रात ही सूचना पर एसओ कैलाश चंद व सीओ मौके पहुंचे। उन्होंने पीड़ितों से पूछताछ की। पीड़ितों ने तहरीर दे दी हैसीओ अखिलेश भदौरिया ने कहा कि बदमाशों की धरपकड़ के लिए दबिश दी जा रही है। जल्द ही उनको पकड़ लिया जाएगा।