खुफिया विभाग अलर्ट मुस्तेद रहेगी पुलिस

 


मेरठ।  गणतंत्र दिवस पर देश में अफगानी आतंकियों की घुसपैठ के खतरे को देखते हुए सरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। मेरठ में भी पुलिस हाईअलर्ट पर है। खुफिया विभाग हर हलचल पर नजर रखे हुए है। सुरक्षा की दृष्टि से ही शहर के 10 स्थानों को चिह्नित किया गया है, जहां कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। 26 जनवरी को शहर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहेंगे। आतंकी खतरे को देखते हुए पुलिस ने पूरी तैयारी कर ली है।


सार्वजनिक स्थानों पर कर्मचारियों की ड्यूटी लगेगी। साथ ही मॉल, होटल, ढाबे, रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड की चेकिंग की जा रही है। लोगों से संदिग्ध लोगों की सूचना देने के लिए भी कहा जा रहा है। वहीं, एलआइयू भी पल-पल की खबर ले रही है। शहर के दस प्वाइंट हापुड़ अड्डा, भूमिया का पुल, जाकिर कालोनी, ईव्ज चौराहा, जली कोठी चौराहा आदि पर विशेष नजर रहेगी।


एसपी सिटी डा.अखिलेश नारायण सिंह ने बताया कि गणतंत्र दिवस को लेकर पुलिस सर्तक है। सार्वजनिक स्थानों के साथ ही रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और होटल आदि में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। वहीं, 26 जनवरी को पुलिस लाइन में आयोजित होने वाली परेड की तैयारियां अंतिम दौर में हैं। हालांकि मौसम खराब होने की वजह से तैयारियों पर कुछ ब्रेक लग गया था, लेकिन अब अंतिम टच दिया जा रहा है।


पत्नी पर झोंका फायर,तीन पकड़े मेरठ : टीपीनगर के गोकुल विहार निवासी मीनाक्षी की शादी बागपत सिंघावली निवासी लालू के साथ हुई थी। लालू प्रॉपर्टी डीलर का काम करता । मीनाक्षी का आरोप है कि दंपती काफी दिनों से मनमुटाव चल रहा । लालू ने गुस्से में आकर मीनाक्षी पर फायरिंग कर दी। उसने बामुश्किल जान बचाई। मीनाक्षी की तहरीर पर टीपीनगर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर विजय उर्फ लालू, विजेंद्र व अंकेश को देर रात गिरफ्तार कर लिया।