मेरठ। दिल्ली-देहरादून बाईपास स्थित होटल दोआब का मामला एक बार फिर सुर्खियों में है। उप भूमि व्यवस्था आयुक्त की जांच रिपोर्ट आ गई है। जांच रिपोर्ट जिला प्रशासन द्वारा घोषित भूमाफिया ज्ञानेंद्र चौधरी और सचिन चौधरी के पक्ष में है। जिससे नगर निगम और जिला प्रशासन में हड़कंप मचा है।
अब नगर निगम प्रशासन जांच रिपोर्ट पर डीएम के माध्यम से शासन को रिपोर्ट भेज आपत्ति दर्ज कराएगामालूम हो कि जिला प्रशासन द्वारा घोषित भूमाफिया ज्ञानेंद्र चौधरी और सचिन चौधरी ने राजस्व परिषद की शरण ली थीअपने ऊपर हुई भूमाफिया और एफआइआर की कार्रवाई को गलत बताया था। जिस पर 18 नवंबर को राजस्व परिषद के उप भूमि व्यवस्था आयुक्त भीष्मलाल वर्मा जांच करने आए थे। उन्होंने एनएच 58 स्थित होटल दोआब के सामने नाले का स्थलीय निरीक्षण किया था। जांच रिपोर्ट में उन्होंने जिला प्रशासन और नगर निगम की कार्रवाई को उचित नहीं माना ।
दरअसल, नगर निगम ने नाले की चौडाई कम करने और बहाव को बाधित करने के मामले एफआइआर दर्ज कराई थी