संवाद सूत्र, रोहटा। मीरपुर गांव स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बुधवार ब्यूटी पार्लर पर छापा मारकर अवैध रुप संचालित किया जा रहे नर्सिंग होम भंडाफोड़ किया। अवैध नर्सिंग होम प्रसव और गर्भपात कराया जा रहा । छापे के दौरान गर्भपात कराने वाली महिला फरार हो गई। मौके पर एक प्रसव कराने आई महिला मिली।
टीम ने गर्भपात करने के उपकरण भी बरामद हुए। इस गोरखधंधे में सरूरपुर सीएचसी पर तैनात एक एएनएम के लिप्त होने का अंदेशा है। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी रोहटा ने सीएमओ को कार्रवाई के लिए रिपोर्ट भेज दी हैस्वास्थ्य विभाग के अफसरों को सूचना मिल रही थी कि रोहटा थाना क्षेत्र के मीरपुर गांव में भदौड़ा मार्ग पर ब्यूटी पार्लर की आड़ में अवैध नर्सिंग होम में गर्भपात किया जा रहा है। शिकायत कहा गया था कि भ्रूण लिंग की जांच के बाद गर्भपात कराने का धंधा मुख्य रूप से किया जाता था। इसकी एवज में संचालिका चिकित्सक मोटी रकम वसूल करती थी।
शिकायत पर बुधवार को सीएचसी के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुधीर कुमार व महिला चिकित्सक मिली सिंह ने टीम गठित करके मीरपुर गांव में छापा मारा। हालांकि सूचना लीक होने के कारण अवैध केंद्र संचालिका पिछले दरवाजे से मौके से भाग गई। टीम को ब्यूटी पार्लर से गर्भपात करने के तमाम संसाधन मौजूद मिले। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सुधीर कुमार ने बताया कि उक्त फर्जी गर्भपात केंद्र पर एक महिला भी मौजूद मिली। जिसका गर्भपात कराया गया था। संचालिका गांव की आशा कार्यकर्ता व अन्य महिलाओं से संपर्क करके अवैध रूप से गर्भपात कर मोटी रकम वसूलती थी।