ढमोला नदी पर डंपिंग ग्राउंड बनाने का मामला विधानसभा में उठेगा। सहारनपुर देहात विधायक मसूद अख्तर ने अमर उजाला की खबरों का संज्ञान लेते हुए 17 दिसंबर से शुरू हो रहे विधानसभा के सत्र में मामले को उठाने की बात कही है। इसके लिए उन्होंने अमर उजाला की खबरों की कटिंग भी ली है।
सभी कायदे और मानकों को ताक पर रखकर ढमोला नदी पर बनाए गए डंपिंग ग्राउंड के मामले को अमर उजाला अभियान के तौर पर प्रमुखता से उठा रहा है। मामले में एक ओर जहां शहर के लोग और ढमोला नदी से सटी कॉलोनीवासियों का समर्थन मिला है। वहीं अब सहारनपुर देहात विधायक मसूद अख्तर भी सामने आए हैं। चूंकि ढमोल नदी का उक्त क्षेत्र उनकी विधान सभा क्षेत्र का हिस्सा है। ऐसे में उन्होंने इसे गंभीरता से लेते हुए विधान सभा में उठाने की बात कही है। उन्होंने कहा कि किसी भी नदी या आबादी के पास कचरा डंप करना मानकों के पूरी तरह विपरीत है। उन्होंने बताया कि शर्तें उन्होंने भी पढ़ी हैं। ढमोला नदी पर बनाया गया डंपिंग ग्राउंड एक भी शर्त पर खरा नहीं उतर रहा है। ऐसे में यह गंभीर मामला है। उन्होंने कहा कि ढमोला नदी किनारे डंपिंग ग्राउंड बनाया जाना किसी भी तरह से वाजिब नहीं है। साथ ही वह आबादी के भी नजदीक है, जिससे लोगों में बीमारियां फैलने का खतरा है। भविष्य में बरसाती बाढ़ आने पर कचरा नदी और क्षेत्रवासियों को नुकसान पहुंचा सकता है। मुद्दे को उठाने के लिए अमर उजाला टीम को बधाई।