हरियाणा में बीजेपी अपनी सरकार बनाने में एड़ी चोटी का जोर लगा रही है। ऐसे में डिप्टी सीएम की रेस में एक और नाम शामिल हो गया है। ये नाम किसी और का नहीं बल्कि दुष्यंत चौटाला की मां नैना चौटाला का है। जेजेपी पार्टी से जुड़े पुराने कार्यक्रता चाहते हैं कि दुष्यंत चौटाला के साथ ही पार्टी नैना चौटाला के नाम पर भी डिप्टी सीएम के लिए भी विचार करे।
इसी मुद्दे को लेकर दुष्यंत चौटाला ने आज सुबह 11 बजे चंडीगढ़ में जेजेपी के दफ्तर में कोर कमेटी का बैठक बुलाई है। इस बैठक में डिप्टी सीएम के नाम को लेकर चर्चा होने वाली है। साथ शनिवार 11 बजे विधायक दल की बैठक होने जा रही है, जिसमें मनोहर लाल खट्टर को विधायक दल का नेता चुना जाना लगभग तय है।उधर जेजेपी भी डिप्टी सीएम का पेच सुलझाने के लिए बैठक कर रही है। शुक्रवार देर रात यह मामला सुलझा। निर्दलीयों ने पहले ही अपना समर्थन देने की बात कह दी थी लेकिन जेजेपी पर मामला कुछ अटका हुआ था। इतना ही नहीं चंडीगढ़ में विधायक दल की बैठक की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं।विधायक दल का नेता कौन होगा, इसका फैसला अभी भी आना बाकी है। खबरों की मानें तो मनोहर लाल खट्टर ही विधायक दल के नेता बनाए जा सकते हैं। सबकुछ सामान्य रहा तो शनिवार यानी की आज ही खट्टर मुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं। आपको बता दें कि यूटी गेस्ट हाउस के बगल में ही हरियाणा का राजभवन भी है।कहा जा रहा है कि सबकुठ ठीक रहा तो मनोहर लाल खट्टर राज्यपाल से शनिवार को ही मिल सकते हैं और सरकार बनाने का दावा पेश कर सकते हैं। इस बारे में मुख्यमंत्री खट्टर के ओएसडी भूपेश्वर दयाल ने एक इंटरव्यू में कहा है।बीजेपी के 40 विधायकों का मत लेने के लिए दो केंद्रीय पर्यवेक्षक यहां आ रहे हैं। 10.30 बजे बीजेपी की विधायक दल की बैठक होने जा रही है जिसमें सभी लोग मिल कर अपना नेता चुनेंगे। निर्मला सीतारमण, अरुण सिंह, डॉ. अनिल जैन और आरपी सिंह पर्यवेक्षक के तौर पर चंडीगढ़ पहुंच रहे हैं।
विधायक दल की बैठक के बाद ही तय हो पाएगा कि मुख्यमंत्री की शपथ कब होगी और कौन कौन मंत्री बनाएं जाएगा।